22
August

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1639 ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) की स्थापना की.
1818 भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग का निधन हुआ.
1921 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई.
2012 प्रणव मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
1918 भारत के पहले प्रवीण पायलट इन्द्रलाल राय प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान लंदन में जर्मनी के साथ हवाई लड़ाई में मारे गए.
1996 राज्य सरकार ने मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया.