26
August

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1303 अलाउद्दीन खिलजी ने राणा भीम सिंह को हराने के बाद चित्तौड़गढ़ पर कब्जा किया.
1910 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा का युगोस्लाविया के स्कोपजी में जन्म हुआ।
1914 बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हज़ार राउंड गोलियाँ लूटी.
1975 स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्दिकर का निधन हुआ।