08
February

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1897 देश के तीसरे राष्‍ट्रपति जाकिर हुसैन का जन्‍म हुआ था.
1941 उर्दू और गजलों को हिंदुस्‍तान के हर घर में जगह दिलाने वाले जगजीत सिंह का जन्‍म हुआ था.
1943 स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी के केल से एक नौका के जरिये जापान के लिये रवाना हुए थे.
1986 दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरु की गई थी.