25
June

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1908 देश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलाणी का जन्म हुआ।
1975 इंदिरा गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की।
1932 भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिटेन के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
1983 भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा कर पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
2004 रूस ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का निर्णय लिया।
1903 चन्द्रशेखर पाण्डे – साहित्यकार का जन्‍म हुआ था.
1950 स्वामी सहजानंद सरस्वती समाज सुधारक और क्रांतिकारी का ​निधन हुआ।
1931 विश्वनाथ प्रताप सिंह, भारत के आठवें प्रधानमंत्री का जन्‍म हुआ था.
1975 कैप्टन मनोज कुमार पांडेय  का जन्‍म हुआ जो भारतीय सेना के अधिकारी थे जिन्हें सन 1999 कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता पदक परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।