27
June

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1839 सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक महाराज रणजीत सिंह का निधन हुआ था.
1838 राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ
1939 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार आरडी बर्मन का जन्म हुआ था.
1964 उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पीटी ऊषा का जन्‍म हुआ था.
1964 तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया।
2008 भारत और पाकिस्तान ने ईरानी गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने में आ रही बाधाओें को दूर किया।
2008 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व थलसेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन।