04
May

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1980 कोल माइंस डे की घोषणा हुई।
1799 टीपू सुलतान की एक युद्ध के द्दौरान मृत्यु हो गयी थी.
1854 देश का पहला डाक टिकट कोलकाता में जारी हुआ था.
1923 प्रसिद्ध फिल्मकार मृणाल सेन का जन्म हुआ था.
1959 पंडित जवाहरलाल नेहरु ने भारत और पाकिस्तान के बीच संधि से इनकार कर दिया था.
1980 कोयले की खदानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए मजदूर दिवस मनाया गया था.