27
October

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1920 देश के 10वें और पहले दलित राष्‍ट्रपति के. आर. नारायण का जन्‍म 1920 को हुआ था.
1952 फिल्‍म जगत के साथ-साथ भजनों से खास पहचान बनाने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्‍म 1952 में हुआ था.
2008 केन्द्र सरकार ने अख़बार उद्योग के पत्रकारों और ग़ैर पत्रकारों को अंतरिम राहत की अधिसूचना जारी की.
1947 जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत में जम्मू कश्मीर के विलय को स्वीकार कर लिया.