17
January

भारत के इतिहास में इस दिन क्या हुआ।

1595 फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1946 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक हुई.
1991 अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस की सेना के इराक पर हमला करते ही खाड़ी युद्ध शुरू हो गया था.
1995 जापान के कोबे शहर में आए भूकंप के कारण सैकड़ों लोग मारे गए.
1895 फ्रांसीसी राष्ट्रपति कैसिमिर पेरियर ने इस्तीफा दिया।
2008 केन्द्र सरकार ने विकलांगों को नौकरियां देने के लिए 1800 करोड़ रुपये की एक योजना को मंज़ूरी प्रदान की।
2009 भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव रणधीरसिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया
2010 भारत के सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी तरीके से हमला किए जाने की स्थिति में आत्मरक्षा के अधिकार की प्रो-ऐक्टिव परिभाषा देते हुए कहा है कि कानून का पालन करने वाले लोगों को कायर बनकर रहने की जरूरत नहीं है। उसकी दो सदस्यीय खंडपीठ ने आत्मरक्षा के अधिकार की 10 सूत्रीय निर्देश तय करते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में किसी व्यक्ति को अपराधी नहीं बनाया जा सकेगा, भले ही उसने हमलावर को जानलेवा क्षति पहुँचायी हो।
1923 जुआन डे ला सिएवा (पृष्ठ मौजूद नहीं है) जुआन डे ला सिएवा ने बिना रोटरी पावर वाले रोटरी विंड एयरक्राफ्ट का आविष्कार किया।