हरिद्वार, 13 जनवरी 2026: देवभूमि हरिद्वार कल साल के पहले बड़े स्नान पर्व मकर संक्रांति के लिए पूरी तरह तैयार है। आज शाम से ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का धर्मनगरी पहुंचना शुरू हो गया है। ज्योतिषाचार्यों और प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस वर्ष सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी की दोपहर को हो रहा है, जिससे 'पुण्य काल' का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को मुहूर्त इस प्रकार रहेंगे:
मकर संक्रांति क्षण (Sun Transit): दोपहर 03:13 PM
पुण्य काल (Punya Kaal): दोपहर 03:13 PM से शाम 05:45 PM तक
महा पुण्य काल (Maha Punya Kaal): दोपहर 03:13 PM से शाम 04:58 PM तक
ब्रह्म मुहूर्त स्नान: सुबह 04:51 AM से 05:44 AM तक (यह समय ध्यान और संकल्प के लिए सर्वोत्तम है)
विशेष: ज्योतिषियों का मानना है कि इस बार संक्रांति का क्षण दिन के समय होने के कारण दान और स्नान का फल अक्षय होगा।
भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने सोमवार रात से ही नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है, जो 14 जनवरी की रात तक प्रभावी रहेगा:
भारी वाहनों पर रोक: हरिद्वार शहरी क्षेत्र में सभी भारी वाहनों (ट्रकों और बसों) की नो-एंट्री लागू कर दी गई है। इन्हें जिले की सीमाओं (नारसन, भगवानपुर और रायवाला) पर ही रोका जा रहा है।
दिल्ली-मेरठ मार्ग: दिल्ली से आने वाले छोटे वाहनों को 'ऋषिकुल' और 'बैरागी कैंप' पार्किंग में भेजा जा रहा है।
देहरादून-ऋषिकेश मार्ग: देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों के लिए 'मोतीचूर' और 'चंडी घाट' के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ऑटो-विक्रम संचालन: हर की पौड़ी की ओर जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा के रूट भी सीमित कर दिए गए हैं ताकि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
जोन और सेक्टर: पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है।
सीसीटीवी और ड्रोन: हर की पौड़ी और अन्य प्रमुख घाटों पर एआई-पावर्ड ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
जल पुलिस: गंगा की तेज धारा को देखते हुए जल पुलिस और SDRF के जवान घाटों पर तैनात हैं।