मोर के पंख की कथा - श्री कृष्ण कथा

एक समय गोकुल में एक मोर रहता था।
वह रोज जब कृष्ण भगवान आते और जाते तो उनके द्वार पर बैठा एक ही भजन गाता
‘मेरा कोई ना सहारा बिना तेरे, गोपाल सांवरिया मेरे, माँ बाप सांवरिया मेरे’
वो इस तरहा रोज यही गुनगुनाता रहता।
एक दिन हो गया 2 दिन हो गये।
इसी तरहा 1 साल व्यतीत हो गया।
परन्तु कृष्ण ने एक ना सुनी।
तब वहा से एक मैना उडती जा रही थी।
उसने मोर को रोता हुआ देखा और अचम्भा किया।
उसे मोर के रोने पर अचम्भा नही हुआ ,उसे ये देख के अचम्भा हुआ की क्रष्ण के दर पर कोई रो रहा है।
वो मोर से बोली
मैनाः हे मोर तू क्यों रोता हैं? तो मोर ने बताया की
मोरः पिछले एक साल से में इस छलिये को रिझा रहा हु परन्तु इसने आज तक मुझे पानी भी नही पिलाया
ये सुन मैना बोली
मैनाः में बरसना से आई हँु, तू भी वहा चल।
और वो दोनों उड़ चले और उड़ते उड़ते बरसाने पहुच गये।
जब मैना वहा पहुची तो उसने गाना शुरू किया।
श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे ।
परन्तु मोर तो बरसाने में आकर भी यही दोहरा रहा था।
मेरा कोई ना सहारा बिना तेरे
गोपाल सांवरिया मेरे
माँ बाप सांवरिया मेरे
जब राधा ने ये सुना तो वो दोड़ी चली आई और मोर को गले लगा लिया
राधाः तू कहा से आया हैं
तो मोर ने बोला
मोरः जय हो राधा रानी आज तक सुना था की तू करुणामयी हो और आज साबित हो गया
राधाः वो कैसे
मोरः में पिछले 1 साल से श्याम नाम की बिन बजा रहा हु और उसने पानी भी नही पिलाया
राधाः ठीक हैं अब तुम गोकुल जाओ और यही रटो
जय राधे राधे राधे, बरसाने वाली राधे
मोर फिर गोकुल आता हैं और
गाता हैं जय राधे राधे....
जब कृष्ण ने ये सुना तो भागते हुए आये और बोले
कृष्णः हे मोर तू कहा से आया हैं
मेरः वाह छलिये जब एक साल से तेरे नाम की बिन बजा रहा था तो पानी भी नही पूछा और जब आज चंतजल बदली तो भागता हुआ आगया
कृष्णः अरे बातो में मत उलझा बात बता
मेरः में पिछले एक साल से तेरे द्वार पर यही गा रहा हुँ
मेरा कोई ना सहारा बिना तेरे
गोपाल सांवरिया मेरे
माँ बाप सांवरिया मेरे
कृष्ण रू तूने राधा का नाम लिया ये तेरा वरदान हैं
और मेने पानी नही पूछा ये मेरे लिए श्राप हैं
इसलिए जब तक ये स्रष्टि रहेगी तेरा पंख सदेव मेरे शीश पर विराजमान होगा
और जो राधा का नाम लेगा वो भी मेरे शीश पर रहेगा
जय हो मोर मुकुट बंशी वाले की



2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं