दंदरौआ सरकार धाम

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Tehsil, Dandraua Dham Doctor Hanuman Temple, Mehgaon, Madhya Pradesh 477557.
  • Nearest Railway Station : Jhansi Railway Station at a distance of nearly 125 kilometres from Dandraua Sarkar Dham.
  • Nearest Airport : Gwalior Airport at a distance of nearly 63.1 kilometres from Dandraua Sarkar Dham.
  • Did you know: This is a temple in India where Lord Hanuman is worshiped as a doctor.

दंदरौआ मंदिर एक हिन्दू मंदिर है, जो कि भारत के राज्य मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले, मेहगांव तहसील में स्थित है। यह मंदिर मध्य प्रदेश की राजधानी ग्वालियर से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर पूरी तरह से भगवान हनुमान जी को समर्पित है। यह मंदिर दंदरौआ सरकार और डाॅक्टर हनुमान जी के नाम से विख्यात है। भगवान हनुमान जी के दर्शन के लिए देश विदेश से हजारों भक्त आते है। ऐसी मान्यता है कि डाॅक्टर हनुमान उनके सभी असाध्य रोगों का पक्का इलाज करते हैं।
इस मंदिर की एक विशेषता यह है कि भगवान हनुमान जी की मूर्ति नृत्य की मुद्रा में है, जो कि भारत के किसी भी मंदिर में नहीं है। इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को भण्डारा होता है और प्रत्येक शनिवार को मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों भक्त हिस्सा लेते है।

दंदरौआ मंदिर के महंत परम श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास महाराज जी के अनुसार प्रभु डॉक्टर हनुमान जी की मूर्ति 500 वर्ष पुरानी है और यह दिव्य मूर्ति एक तालाब में मिली थी। जिसे कुंवर अमृत सिंह गुर्जर (मिते बाबा के नाम से जाने जाते थे) ने यहां मन्दिर में स्थापित करवाया। तब से मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू हो गयी।

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान हनुमान जी डाॅक्टर के रूप में अपने सभी भक्तों का इलाज करते है। ऐसा कहा जाता है कि एक साधु शिवकुमार को केंसर हो गया था। साधु इस मंदिर में भगवान हनुमान जी के दर्शन व अपने रोग से छुटकार पाने के लिए आया था। हनुमान जी ने साधु शिवकुमार को एक डाॅक्टर के रूप में दर्शन दिये और उसका इलाज किया। साधु अपने केंसर रोग के मुक्त हो गया था। यह मंदिर में लाखों लोग अपने अपने रोगों से छुटकारा पाने आते है। कई लोगों को अपने रोगों से मुक्त भी हो गये है। ऐसा कहा जाता है कि कोई भी भक्त इस मंदिर से खाली हाथ नहीं लौटता है।

मंदिर में परिसर में राम दरबार व अन्य देवी देवाताओं की प्रतिमायें भी स्थिपित है। हनुमान जयंती व रामनवीं से मंदिर का विशेष त्योहार है। जो बहुत सी धुम धाम से मनाया जाता है।

#dandrauadham #Doctorhanuman #sarkarhanuman #dandrauatemple, #dandrauamandir.




Hanuman Festival(s)









2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं