चाइनीज काली माता मंदिर

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Matheswartala Road, Tangra, Kolkata, West Bengal 700046

चाइनीज काली माता मंदिर यह एक हिन्दू मंदिर है इस मंदिर की यह विशेषता यह है कि इस मंदिर का निर्माण चीन के लोगों ने करवाया था। यह मंदिर भारत के राज्य कोलकत्ता से 12 किलोमीटर की दूरी पर टांग्रा शहर में स्थित है। इस मंदिर में माता काली के रूप की पूजा की जाती है। माता की महिमा से केवल हिन्दू धर्म के लोग ही प्रभावित नहीं है अपितु पूरे विश्व के लोग प्रभावित है, चाहे वे किसी भी धर्म के हो। चाइनीज काली माता का इस मंदिर का नाम चाईनीज इसलिए पड़ा क्योंकि इस मंदिर का निर्माण चीन के लोगों ने करवाया था और मंदिर के ज्यादातर भक्त चीन के लोग ही है।

इस मंदिर का निर्माण 60 वर्ष पहले ही किया गया है इससे पहले इस स्थान पर एक पेड़ की नीचे कुछ काले पत्थर रखे हुए थे जिनकी पूजा काली माता के रूप में की जाती थी। इस दिन एक चीनी लड़के की तबीयत बहुत खराब हो गई थी, तो उसके परिवार वालों ने लड़के को लेकर इस पर पूजा की और कुछ समय पश्चात् लड़का बिल्कुल ठीक हो गया उसके बाद यह रह रहे चीनी लोगों ने काली माता के मंदिर निर्माण किया जो अब चाइनीज काली माता के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
हिन्दू धर्म में मंदिर के प्रसाद के रूप में मिठाई या लडडू का प्रसाद देवी का दिया जाता है परन्तु इस मंदिर में देवी को चाइनीज खाने को प्रसाद के रूप में दिया जाता है जैसे नूडल्स, चोपसी, चावल और सब्जियों से बने व्यजन आदि।

इस मंदिर में हिन्दू धर्म के सभी त्योहार को मनाये जाता है परन्तु दिवाली व नवरात्रि के त्योहार विशेष है। इस दौरान मंदिर को फूल व लाईटों से सजाया जाता है। मंदिर में पूजा का कार्य बंगाली पंडित द्वारा किया जाता है।




Durga Mata Festival(s)












2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार












ENहिं