श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Sector 14A, Back side of Police Control, Noida, Uttar Pradesh- 201301.
  • Temple Opening and Closing Time : 05:00 to 10:30 pm.
  • Aarti Timings:
  • Summer : Morning 05:30 am Evening 07:15 pm
  • Winter : Morning 06:30 am Evening 06:00 pm
  • Shani Dev Charitable Homeopathy Dispensary Timings: Only Saturday 10:30 to 01:30 pm.
  • Festival : Shanichari Amavasya, Hanuman Jyanti, Mahashivaratri.
  • Special Arrangements  Kaavriya : 14th July 2017 to 21st July 2017.

श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर नोएडा सेक्टर 14 ए के सामने स्थित है। यह मंदिर नोएडा लिंक व दादरी मेन मार्ग नोएडा तथा दिल्ली और नोएडा के बाॅर्डर पर स्थित है।इस मंदिर को यमुना देवी मंदिर के नाम से जाना जाता था। यह मंदिर लगभग 2000 वर्ग मीटर में बना हुआ है। ऐसा माना जाता है ये मंदिर लगभग 100 साल पुराना है परन्तु मंदिर की इतिहास के बारे में कुछ पता नहीं है। श्री कालू गिरि जी महाराज इस मंदिर के मुख्य पूजारी है। इस की स्थापना श्री शनि सेवा समिति नोएडा द्वारा दिनांक 4 अक्टुबर 2003 को शनि आमवस्या महोत्सव के पावन पर्व पर कि थी। शनि मंदिर के लिए जमीन श्री बालू राम सुपुत्र, स्व. श्री पूशन राम निवासी दल्लु पुरा के द्वारा श्री शनि सेवा समिति को दान में दी गई थी।

शनि मंदिर में देवी यमुना की मूर्ति स्थापित है जो मंदिर के बिल्कुल अंत में है। इस मंदिर में अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां है जैसे भगवान शिव, भगवान हनुमान, सांई बाबा और देवी दुर्गा। मंदिर के प्रवेश दरवाजें से अन्दर आते ही भगवान हनुमान जी का मंदिर स्थापित है जो पुरा मंदिर केसरिया रंग से रंगा हुआ है। इस मंदिर के छत पर शीशे के छोटे छोटे टुकडों से बहुत सन्दुर कार्य किया गया है।

श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर के मुख्य मूर्ति काले रंग के पत्थर से बनी है। भगवान शनि देव जी यहां मूर्ति ग्वलियर से लाई गई है तथा मूर्ति ग्वालियर के प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर श्री शनि पर्वत ग्वालियर की प्रतिलिपि है तथा श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर को बनाने के प्रेरणा ग्वालियर के प्राचीन शनि से ली गई थी। हर शनिवार के दिन मूर्ति पर भक्त भगवान शनि को तेल अर्पित करते है। शनिवार के दिन मंदिर में काफी चहल-पहल रहती है तथा भक्तों को घण्टों इन्तजार करना पड़ता है भगवान शानि देव के दर्शन के हेतु।

श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर में शनिदेव धमार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय भी है। जो सुबह 10.30 बजे से दोपर 1.30 बजे तक हर शनिवर खुला रहता है।

श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर के मुख्य त्योहार शनिश्चरी अमावस्या है इस दिन काफी बड़ी सख्यां में श्रद्धालु की भीड़ होती है और शनि देव का आशीर्वाद पा कर अपने को धन्य करते है। मंदिर में अन्य त्योहार जैसे हनुमान ज्यंति, महाशिव रात्रि भी मनाये जाते है। हर साल सावन के महीने में जब कावर यात्रा शुरू होती है तो कावरियों के लिए खाने-पीने और विश्राम का प्रबंध भी किया जाता है।




Shanidev Festival(s)








2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार











Humble request: Write your valuable suggestions in the comment box below to make the website better and share this informative treasure with your friends. If there is any error / correction, you can also contact me through e-mail by clicking here. Thank you.

EN हिं