हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या

महत्वपूर्ण जानकारी

  • Location: Sai Nagar, Ayodhya, Uttar Pradesh 224123.
  • Timings: Summer - 07.30 am to 11.30 pm  and 04.30 pm to 09.30 pm. Winter - 09:00 am to 11:00 am and 04:00 pm to 9:00 pm.
  • Nearest Railway Station: Ayodhya Railway Station at a distance of nearly 2 kilometres from Ram Temple.
  • Nearest Airport: Lucknow airport at a distance of nearly 146 kilometres from Ram Temple.
  • Best Time ot Visit: October-February is the best time to visit and (Early morning, before 8:00 am).
  • Did you know: The main attraction of this temple is the idol of Lord Hanuman installed in this temple which is only 6 inches.
  • Hanuman Temple in India, Temple in Uttar Pradesh

हनुमानगढ़ी मंदिर एक हिन्दूओं को प्रमुख मंदिर है जो कि भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित है। अयोध्या जो कि भगवान श्री राम की नगरी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि अयोध्या में श्री राम के दर्शन से पहले भगवान हनुमान जी के दर्शन पहले करने चाहिए। इस मंदिर की सबसे मुख्य आकर्षण इस मंदिर में स्थिापित भगवान हनुमान जी की मूर्ति है जो सिर्फ 6 इंज की है। मुख्य मंदिर में बाल हनुमान के साथ अंजनी माता की प्रतिमा है।

हनुमानगढ़ी मंदिर नगर के केन्द्र में स्थित है तथा मंदिर परिसर में जाने के लिए लगभग 76 सीढ़ियों द्वारा जाया जाता है। इस मंदिर को दूर से देखा जा सकता है क्योंकि यह मंदिर नगर के सबसे ऊचे स्थान पर स्थित है। इस मंदिर के निर्माण के कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं है। परन्तु मंदिर के कितना पुराना है इस बात से लगाया जा सकता है कि लंका से विजय के प्रतीक रूप में लाए गए निशान भी इसी मंदिर में रखे गए जो आज भी खास मौके पर बाहर निकाले जाते हैं और जगह-जगह पर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। मन्दिर में विराजमान हनुमान जी को वर्तमान अयोध्या का राजा माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी इस मंदिर में सदैव वास करते है। यह मंदिर भारत के सबसे प्रमुख मंदिर श्रीराम मंदिर के से पहले स्थित है। कहा जाता है कि हनुमान जी राम जन्म भूमि व नगर की रक्षा करते है और भगवान राम ने हनुमान जी यह स्थान रहने के लिए दिया था।

भगवान राम ने हनुमान जी को ये आर्शीवाद दिया था कि जो भी भक्त मेरे दर्शनों के लिए अयोध्या आएगा उसे पहले हनुमान जी की पूजा व दर्शन करना अनिवार्य है। यह पवित्र नगरी अयोध्या सरयू नदी के किनारे में स्थित है तथा सरयू नदी में स्नान करने से पापों को अन्त होता है। परन्तु उससे पहले भगवान हनुमान जी से आर्शीवाद व आज्ञा लेना अनिवार्य है।

हनुमानगढ़ी मंदिर में हिन्दूओं के सभी त्योहार मनाये जाते है परन्तु राम नवमी, हनुमान जयन्ती और दिपावली त्योहा प्रमुख है।




Hanuman Festival(s)











2024 के आगामी त्यौहार और व्रत











दिव्य समाचार











Humble request: Write your valuable suggestions in the comment box below to make the website better and share this informative treasure with your friends. If there is any error / correction, you can also contact me through e-mail by clicking here. Thank you.

EN हिं